बड़ाबाजार : सोना बेचने के नाम पर कारोबारी से 3 करोड़ रुपये की ठगी, अभियुक्त गिरफ्तार

कोलकाता : व्यवसायी से सोना बेचने के नाम पर 3 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में लेकटाउन थाने की पुलिस ने बांगड़ एवेन्यू निवासी विक्रम झुनझुनवाला को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के मुताबिक, बड़ाबाजार क्षेत्र के सोने के कारोबारी सचिन अग्रवाल ने जनवरी में लेकटाउन थाने में शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि बांगड़ एवेन्यू निवासी विक्रम ने व्यापारिक सूत्रों के आधार पर उनसे संपर्क किया। विक्रम ने उन्हें बताया कि वह दूसरे राज्यों के व्यापारियों को सोना बेच सकता है। उसकी बातों पर विश्वास करते हुए शिकायतकर्ता विक्रम को दूसरे राज्यों में व्यापार के विस्तार के लिए सोना देने को तैयार हो गया।

बताया गया है कि व्यापारी सचिन अग्रवाल ने विक्रम को दूसरे राज्यों में बेचने के लिए तीन करोड़ रुपये का सोना दिया। हालांकि काफी समय बीतने के बाद भी आरोपित ने व्यवसायी को बिक्री का पैसा नहीं दिया जिसके बाद व्यवसायी ने विक्रम के खिलाफ लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सोमवार को लेकटाउन थाना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। आरोपित के मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके पुलिस को पता चला कि विक्रम राजस्थान के बीकानेर में है। उसके आधार पर लेकटाउन थाने की पुलिस ने शिकायत के आठ महीने बाद राजस्थान में छापेमारी की। लेकटाउन थाने की पुलिस ने अभियुक्त विक्रम झुनझुनवाला को वहां से गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके पास सोना बरामद नहीं हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस शख्स ने सोना कहां रखा है या इस शख्स से कोई और शख्स जुड़ा है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *