आसनसोल : सीबीआई के जज को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में पूर्व बर्दवान के एक वकील को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम सुदीप्त रॉय है। आसनसोल साउथ थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात उसके मोबाइल फोन को ट्रैक कर आसनसोल कोर्ट के सामने से गिरफ्तार कर लिया। उसे आज यानी मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दरअसल, 24 अगस्त को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में मवेशी तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल की सुनवाई हुई। आरोप है कि उससे एक दिन पहले 23 अगस्त को सीबीआई के जस्टिस राजेश चक्रवर्ती को धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र में लिखा था कि तस्करी मामले में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को जमानत नहीं दी गई तो उनके परिवार वालों को एनडीपीएस यानी ड्रग मामले में फँसा दिया जायेगा। पत्र में प्रेषक का नाम बप्पा चटर्जी, उनके हस्ताक्षर और सरकारी मुहर था। बाद में पता चला कि पत्र भेजने वाला व्यक्ति बर्दवान कार्यकारी न्यायालय में पेशकार के रूप में काम करता है। आसनसोल दक्षिण पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने बप्पा चटर्जी को बर्दवान के शंखारीपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले के मुख्य अभियुक्त बप्पा का बयान शुक्रवार 26 अगस्त को दर्ज किया गया था। बप्पा ने दावा किया कि वह बेगुनाह है। उन्होंने कहा कि जज को भेजे गए धमकी भरे पत्र में मेरे हस्ताक्षर और मुहर जाली हैं। आसनसोल साउथ थाने की पुलिस की बप्पा से पूछताछ के बाद वकील सुदीप्त रॉय का नाम सामने आया। जिसके बाद सोमवार 29 अगस्त को सुदीप्त रॉय का फोन को ट्रैक कर आसनसोल कोर्ट के सामने बस से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने मवेशी तस्करी के मामले में 11 अगस्त को तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को उनके बोलपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया था। 24 अगस्त को उन्हें फिर से सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। जहां जज ने अनुब्रत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।