ईडी ने दिल्ली आने को कहा, हाई कोर्ट ने मेनका से कोलकाता में ही पूछताछ करने का निर्देश दिया
कोलकाता : तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के बाद ईडी ने उनकी साली मेनका गंभीर को भी तलब किया है। उन्हें कोयला तस्करी मामले में तलब किया गया है। मेनका को 5 सितंबर को दिल्ली में पेश होने का आदेश दिया गया है। इस बीच मेनका ने ईडी के समन को चुनौती देते हुए दिल्ली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दरअसल कोयला तस्करी मामले में उन्हें दूसरी बार नोटिस भेजा गया है। इस बीच इस संबंध में हाईकोर्ट में एक मामला भी चल रहा है। मामले की सुनवाई मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे जस्टिस मौसमी भट्टाचार्य के सिंगल बेंच में हुई। कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया है कि मेनका से दिल्ली के बजाय कोलकाता में ही पूछताछ की जाए।
उल्लेखनीय है कि अभिषेक बनर्जी की साली और उनकी पत्नी दोनों का बैंकॉक में खाता रहा है। दोनों का पालन पोषण भी बैंकॉक में हुआ है इसलिए इनके माता पिता का भी खाता बैंकॉक में ही है। दावा है कि कोयला तस्करी का मास्टरमाइंड अनूप मांझी उर्फ लाला का अभिषेक से बेहद खास संबंध था। कोयला तस्करी के मुख्य सूत्रधार विनय मिश्रा के जरिए दोनों के बैंकॉक स्थित खाते में बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ है। दावा है कि अरबों रुपये जो कोयला और मवेशी तस्करी से हासिल हुए थे, उसे दोनों बहनों के बैंकों की स्थित खाते के जरिए विदेश भेज दिए गए हैं। इसी मामले में पूछताछ होनी है।