कोलकाता : सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के एक के बाद एक भ्रष्टाचार उजागर होने को लेकर अब पार्टी के अंदर से ही मुखर आवाजें उठने लगी हैं। इस मुद्दे पर नेताओं के बीच तकरार भी तेज हो गई है। एक दिन पहले राज्यसभा सांसद जौहर सरकार ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस का एक हिस्सा पूरी तरह से सड़ चुका है। इस पर अब वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने पलटवार किया है।
मंगलवार को रॉय ने कहा कि जौहर सरकार स्वार्थी व्यक्ति हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जौहर ने अपने बयान से साबित कर दिया कि वह पूरी तरह से निजी स्वार्थ केंद्रित व्यक्ति हैं। ऐसे लोग पार्टी की वजह से ऊंचा उठते हैं और नुकसान पहुंचाने से पहले एक बार भी नहीं सोचते। अगर उनमें इतना ही साहस है तो सांसद पद छोड़ दें और जितनी सुविधाएं मिलती हैं उसे छोड़कर दिखाएं।
उल्लेखनीय है कि जौहर सरकार ने सोमवार को कहा था कि अनुब्रत मंडल और पार्थ चटर्जी जैसे लोगों की गिरफ्तारी के बाद पार्टी को काफी बदनामी का सामना करना पड़ रहा है। मेरे जैसे लोग नजर नहीं मिला पा रहे। उनके इस बयान पर तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था लेकिन सौगत रॉय ने पलटवार किया है।