कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल विधायक मानिक भट्टाचार्य के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। इस बीच वह मंगलवार को एक बार फिर नजर आए हैं। विधानसभा में हुई बैठक में उन्होंने मंगलवार को हिस्सा लिया है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि वह जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और कहीं भागे हुए नहीं हैं। घर पर ही रह रहे हैं।
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया था कि लंबे समय से भट्टाचार्य लापता हैं और बार-बार बुलाए जाने के बावजूद वह नहीं आते इसलिए सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में दावा किया गया था कि भट्टाचार्य अंडर ग्राउंड हो गए हैं। इसीलिए उनके राज्य या देश से बाहर जाने पर पाबंदी लगाने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी एक बार वह जादवपुर स्थित अपने आवास पर बालकनी में बैठे नजर आए थे। अब सीधे जब विधानसभा पहुंचे हैं तो केंद्रीय एजेंसियों की कार्यशैली और सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।