कोलकाता : दुर्गा पूजा को वैश्विक धरोहर घोषित करने को लेकर यूनेस्को को धन्यवाद जताने के लिए गुरुवार को राज्य में महारैली होनी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर आयोजित इस रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि इसके जरिए ममता सरकार सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है।
दिलीप घोष ने कहा कि अंधेर नगरी और चौपट राजा की तरह बंगाल में सब कुछ हो रहा है। भ्रष्टाचार, लूट, दुष्कर्म अनियंत्रित है और इधर ममता बनर्जी का नाटक रुकने का नाम नहीं ले रहा। सरकारी धन का जितना दुरुपयोग हो सके, किया जा रहा है। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी की दशा बदहाल है। इन सबसे ध्यान भटकाने के लिए जितना नाटक हो सके, हो रहा है।
इसके अलावा मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने कोर्ट जाने से पहले दावा किया है कि इस बार का पंचायत चुनाव और जबरदस्त होने वाला है। इस पर कटाक्ष करते हुए दिलीप घोष ने कहा है कि हाल ही में उनकी 162 संपत्तियों के बारे में पता चला है, अभी और जानकारी मिलेगी। धीरे-धीरे जांच हो रही है, सब कुछ जबरदस्त होगा।