बर्दवान : बर्दवान थाने की पुलिस ने बुधवार को कर्जन गेट इलाके में हुई तोड़फोड़ के मामले में 46 वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार को हुई। इस घटना के विरोध में जिला माकपा नेतृत्व ने गुरुवार की अपराह्न बर्दवान में फिर से विरोध मार्च का आह्वान किया है।
उधर, बर्दवान जिला तृणमूल ने कर्जन गेट पर हुई तोड़फोड़ के विरोध में रैली निकालने का आह्वान किया है। इसके चलते शहरवासियों व पुलिस प्रशासन को डर है कि गुरुवार को बर्दवान शहर में फिर से तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो।
उल्लेखनीय है कि वामपंथियों के कानून तोड़ो कार्यक्रम के दौरान बुधवार अपराह्न बर्दवान शहर के कर्जन गेट इलाके में काफी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसके बाद पुलिस को उग्र वामपंथी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान वामपंथी कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और कर्जन गेट चौक पर तोड़फोड़ की। विश्व बांग्ला लोगो से लेकर दीवारों पर मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले होर्डिंग तक तोड़े गए। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार अपराह्न प्रदेश सचिवालय नवान्न से पुलिस प्रशासन को आरोपितो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद बर्दवान थाने की पुलिस ने मुख्यमंत्री के आदेश के 24 घंटे के भीतर 46 वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं को तोड़फोड़ की घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।