इतिहास के पन्नों मेंः 04 सितंबर – हादसा जो डरावना मुहावरा बन गया

04 सितंबर 1982 को दुनिया तब हैरान रह गई जब इतिहास में शांतिकाल की सबसे बड़ी समुद्री आपदाओं में शामिल टाइटैनिक दुर्घटना की पहली तस्वीर दुनिया के सामने आई। तबतक घटना को हुए 73 साल बीत चुके थे और इस त्रासदी की यादें धुंधली पड़ रही थी। लेकिन जब इसकी तस्वीर सामने आई तो इसने एकबार फिर लोगों को झकझोर दिया। इस हादसे में 1517 यात्रियों की मौत हो गई थी।

दरअसल, दुनिया का सबसे बड़ा वाष्प आधारित यात्री जहाज टाइटैनिक, इंग्लैंड के साउथहैंप्टन से अपनी पहली यात्रा पर 10 अप्रैल 1912 को रवाना हुआ। चार दिन बाद 14 अप्रैल 1912 को रात 02 बजकर 20 मिनट पर यह जहाज हिमशिला से टकराकर समुद्र में डूब गया। इस जहाज पर चालक दल सहित 2223 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान 706 लोग जान बचाने में कामयाब हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *