कोलकाता : नदिया जिले के कल्याणी स्थित एम्स में नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप भारतीय जनता पार्टी के विधायक मुकुट मणि अधिकारी पर लगा है। अजीत घोष नामक एक शख्स ने थाने में इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने दावा किया है कि चुनाव से पहले मुकुट मणि ने ढाई लाख रुपये लिए और वादा किया कि कल्याणी एम्स में नौकरी लगा देंगे। आरोप है कि चुनाव बीत जाने के बाद से उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। उनसे किसी भी तरह से संपर्क नहीं किया जा सका। घर जाकर पैसे मांगने पर उन्होंने साफ इनकार कर दिया जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिला पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
हालांकि इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए जब विधायक से संपर्क किया गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।उल्लेखनीय है कि इसके पहले भाजपा विधायक नीलाद्री शेखर दाना की बेटी को गैरकानूनी तरीके से नौकरी देने का आरोप लगा था। इसकी जांच सीआईडी कर रहा था लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट में इस जाँच को चुनौती दी गयी जिस पर सुनवाई करते कोर्ट ने कहा कि किसी केंद्रीय संस्थान के बारे में जाँच करने से पहले केंद्र सरकार की अनुमति लेनी होगी।