कोलकाता : पुरुलिया जिले की झालदा नगरपालिका के कांग्रेस पार्षद तपन काँदु हत्याकांड में आखिरकार सुपारी किलर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने धर दबोचा है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने रविवार की सुबह बताया कि उसे झारखंड के रामगढ़ से पकड़ा गया है। उसका नाम जाबिर अंसारी है। दावा है कि इस मामले में पहले से गिरफ्तार सुपारी किलर कलेवर सिंह ने इसी के साथ मिलकर तपन काँदु को गोली मारी थी।
उल्लेखनीय है कि इसी साल 13 मार्च को झालदा नगर पालिका में बोर्ड गठन से ठीक पहले तपन काँदु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद राज्य सीआईडी ने जांच शुरू की थी और तपन काँदु के भतीजे दीपक और उनके बड़े भाई नरेंद्र काँदु को गिरफ्तार किया था। हालांकि तपन की पत्नी ने दावा किया था कि सीआईडी असली अपराधियों को बचाने के लिए घर के लोगों को पकड़ रहा है। बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने जांच शुरू की। मामले में सुपारी किलर कलेवर सिंह और होटल मालिक सत्यवान प्रमाणिक की गिरफ्तारी के बाद दोनों से लगातार पूछताछ हो रही थी। इन्हीं लोगों की निशानदेही पर जाबिर के बारे में पता चला था जिसकी तलाश में सीबीआई की टीम जुटी हुई थी। अब उसे धर दबोचा गया है। उसे आज यानी रविवार को ही कोलकाता लाया जाएगा।