कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी फिलहाल प्रेसीडेंसी सेंट्रल जेल में बंद हैं। यहां एक दिन पहले आयोजित हुए शिक्षक दिवस समारोह में भी वह शामिल नहीं हुए थे। माना जा रहा है कि क्योंकि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में ही उनकी गिरफ्तारी हुई है इसीलिए संभवतः इस समारोह में शामिल होना उन्होंने मुनासिब नहीं समझा।
जेल प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि हर साल प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। जेल में कैदियों को कई तरह की शिक्षा देने वाले लोग मौजूद हैं। उन्हीं को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित होता है। ऐसे लोगों को मिठाइयां दी जाती हैं और नए कपड़े भी दिए जाते हैं। इसमें सभी कैदी शामिल होते हैं लेकिन इस साल आयोजित हुए समारोह में पार्थ चटर्जी शामिल नहीं हुए।
जेल के एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में कमोबेश 300 कैदियों ने हिस्सा लिया। हमें उम्मीद थी कि पार्थ भी शामिल होंगे लेकिन उन्होंने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया। उक्त अधिकारी ने यह भी बताया कि शुरुआत में जब चटर्जी जेल आए थे तब उन्हें यहां एडजस्ट करना मुश्किल हो रहा था लेकिन धीरे-धीरे अब वह जेल के माहौल में ढलते जा रहे हैं।