कोलकाता : राज्य में एक के बाद एक भर्ती भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर किरकिरी का सामना कर रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि कोई भी ऐसा काम जिससे सरकार की बदनामी होगी, वह बर्दाश्त नहीं करेंगी। सूत्रों के मुताबिक ममता ने बुधवार को प्रशासनिक बैठक में साफ संदेश दिया कि नियुक्ति समिति की मंजूरी के बिना किसी को भी नौकरी नहीं दी जाएगी।
राज्य सचिवालय नवान्न में बुधवार को प्रशासनिक बैठक हुई। इसमें मुख्य सचिव, गृह सचिव, संयुक्त सचिव समेत सभी विभागों के सचिव मौजूद रहे। वहां राज्य के कई जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक वीडियो कोंफ़्रेंस के माध्यम से जुड़े थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि नियुक्ति समिति के निर्देश के बिना किसी की नियुक्ति नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में समितियों की अनुमति के बाद ही किसी को नौकरी दी जा सकती है। ममता ने साफ किया कि उनका प्रशासन पारदर्शी है। वह नहीं चाहतीं कि नियुक्ति में लापरवाही के आरोपों से उनका प्रशासन बदनाम हो। वह नहीं चाहतीं कि कोई प्रशासन पर उंगली उठाए।