कोलकाता : ममता बनर्जी की कैबिनेट के मंत्री मलय घटक के घर बुधवार की सुबह सीबीआई ने छापेमारी की और करीब साढ़े आठ घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। बावजूद इसके मलय घटक शाम के समय जब बाहर निकले तो हँसते हुए निकले। मीडियाकर्मियों ने उनसे कुछ सवाल भी पूछना चाहा लेकिन उन्होंने दो टूक कह दिया कि कुछ नहीं बोलूंगा। उन्होंने कहा कि मामला विचाराधीन है, वे इस बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।
राजभवन के पास स्थित विधायक आवास में मलय के घर सीबीआई अधिकारियों ने सुबह छापेमारी की। उनसे दिनभर कई बार पूछताछ हुई है। सूत्रों ने बताया है कि कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला है जिसकी वजह से मलय को गिरफ्तार किया जा सके।
बाद में मलय घटक ने कहा कि सीबीआई की इस कार्रवाई के कारण वे कई महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल नहीं हो पाये। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पूछताछ के लिए आने के लिए सीबीआई ने उन्हें कोई समन नाहीं दिया था।