कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में आ गये हैं। गुरुवार को कल्याण बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित पार्टी के एक विशेष अधिवेशन के दौरान भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘’हम दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) के कहने पर शांत हैं वरना कोई हाथ उठाए तो हाथ तोड़ने की क्षमता रखते हैं।”
उन्होंने कहा, ‘’दीदी ने कहा मुझे बदलाव चाहिए, बदला नहीं। दीदी ने कहा है इसलिए मैं शांत हूं। लेकिन, अगर मेरे कार्यकर्ताओं को कोई हाथ लगाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा अगर हाथ लगाती है तो हाथ तोड़ दिया जाएगा, हम भी लड़ाई करेंगे। हमारे हाथ तोड़ने के लिए जो हाथ आगे आएगा उस हाथ को पहले ही तोड़ने की क्षमता रखते है।”
ममता बनर्जी की मौजूदगी में कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘’34 वर्षों तक शासन करने वाले वामपंथियों को इंच दर इंच लड़कर उखाड़ फेंका गया । इस बार भी हम एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे। केवल दीदी ने शांत रहने को कहा है इसलिए शांत हूं।’’ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लोग वर्ष 2024 में जवाब देंगे।
कल्याण बनर्जी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई का डर दिखा कर कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा आप फाउल खेल रहे हैं। रेफरी के साथ। दिल्ली से कोलकाता तक जो रेफरी हैं। आप रेफरी के साथ फाउल खेल रहे हैं। जनता गैलरी में बैठी है, जनता 2024 में जवाब देगी, गुजरात भेज देगी।
ममता बनर्जी ने भी कल्याण के बयान को सही ठहराने की कोशिश करते हुए कहा कि उनके (भाजपा के ) बहुत बड़े बड़े नेता हैं। कल्याण अपनी भाषा बोल रहे हैं। मै इस तरह की भाषा नहीं बोल सकती। उन्होंने अर्थपूर्ण अंदाज में कहा कि काटने से राजनीति नहीं होती, छांटने से होती है।