कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में पिछले कुछ समय से जेल में बंद तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी का लगातार समर्थन मिलने से बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
शुक्रवार को मंगलकोट में हुए धमाके के एक मामले में भी पेशी के लिए कोलकाता लाये जाने के क्रम में आसनसोल जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) मेरे साथ हैं, इतना ही काफी है। अनुब्रत ने कहा कि कोई भी जीवन भर जेल में नहीं रहता, मैं भी नहीं रहूंगा। हर कोई जेल से छूटता है और मैं भी छूटूंगा।
शुक्रवार को उन्हें आसनसोल जेल से निकालकर बिधाननगर के विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा है। 2010 में मंगलकोट में धमाका हुआ था जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। मामले में अनुब्रत मंडल के अलावा केतुग्राम से तृणमूल कांग्रेस के विधायक शेख शाहनवाज़ सहित 15 लोगों के नाम चार्जशीट में हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही नेताजी इनडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रम में संबोधन करते हुए ममता बनर्जी ने अनुब्रत मंडल की सराहना की थी और उन्हें वीर कहा था। ममता ने कहा था कि अनुब्रत को जेल से निकालना ही होगा। इसके बाद आज जब सुबह के समय मंडल बिधाननगर की कोर्ट में ले जाने के लिए जेल से बाहर निकाले गए तो मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि दीदी मेरे साथ खड़ी हैं, इतना काफी है।