कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना के बाद अब डेंगू संक्रमण भी परेशानी का सबब बन रहा है। पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आए हैं, जो चिंताजनक है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अस्पतालों को सतर्कता बरतने के लिए विशेष निर्देश जारी कर दिया है। अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अपने हेल्थ बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 401 नए लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। इनमें से 315 लोगों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। जबकि अन्य लोगों को अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती किया गया है। सबसे अधिक राजधानी कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, मुर्शिदाबाद और दार्जिलिंग में डेंगू के मामले सामने आए हैं।
एक दिन पहले ही राजधानी कोलकाता के हाल्तू इलाके में महिला मौमिता मुखर्जी (40) की डेंगू से मौत हुई थी। इसके पहले भी कालीघाट में किशोर और हरिदेवपुर की एक महिला भी डेंगू से संक्रमित होने की वजह से कालकलवित हो चुकी है। मृतक मौमिता के परिजन ने बताया कि गत 5 सितंबर की रात उसे जादवपुर के पास पीड़िता को ईईडीएफ अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन गुरुवार की देर शाम उनकी मौत हो गई। उनका आठ साल का एक बेटा भी डेंगू से संक्रमित है। गुरुवार की रात को बाली की रहने वाली एक बच्ची की मौत कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है। मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत के कारण के तौर पर डेंगू का उल्लेख भी किया गया है।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अस्पतालों को आवश्यक निर्देश जारी किया है। सभी अस्पतालों को डेंगू संक्रमित लोगों के भर्ती होने की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं।