- कोयला तस्करी मामले में होनी है ईडी की पूछताछ
कोलकाता : शनिवार की रात दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इम्मिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को बैंकॉक जाने से रोक दिया। सूत्रों के अनुसार मेनका को दमदम एयरपोर्ट से फ्लाइट नहीं लेने दी गयी। मेनका गंभीर करीब ढाई घंटे तक एयरपोर्ट पर थीं। गौरतलब है कि कोयले की तस्करी मामले में मेनका गंभीर को ईडी का नोटिस दिया गया है।
उन्हें सोमवार को पूछताछ के आने को कहा गया है। मेनका के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है। ईडी ने उन्हें दिल्ली कार्यालय में बुलाया था लेकिन उन्होंने हाई कोर्ट में जाकर याचिका लगाई कि उनसे दिल्ली के बजाय कोलकाता में ही पूछताछ की जाए। हाई कोर्ट ने उनकी याचिका पर ईडी को उनसे कोलकाता में ही पूछताछ करने का निर्देश दिया। लुकआउट नोटिस के कारण इम्मिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने मेनका को रोककर दिल्ली में ईडी के अधिकारियों से बात की। वहाँ से निर्देश मिलने के बाद इम्मिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने मेनका को बैंकॉक जाने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण मेनका को वापस घर लौटना पड़ा।