कोलकाता : रविवार से शुरू हुई बारिश पश्चिम बंगाल के विस्तृत इलाके में सोमवार को भी जारी है। सुबह से ही कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में बारिश हो रही है। राजधानी कोलकाता के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं।
महानगर के बड़ाबाजार के साथ सेंट्रल एवेन्यू, खिदिरपुर, फूल बागान, काकुडंगाछी, दमदम अंडरपास समेत कई इलाकों में घुटने तक पानी जमा हुआ है। मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 37.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इधर लगातार बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी लगातार बारिश हो रही है। बांकुड़ा, मालदा और उत्तर तथा दक्षिण दिनाजपुर में भी बारिश का सिलसिला जारी है। इस सप्ताह की शुरुआत के साथ ही राज्य के विस्तृत इलाके में भारी बारिश शुरू हुई है।