अधिवक्ता को साथ लेकर आधी रात को ईडी दफ्तर जा पहुंचीं अभिषेक की साली मेनका गंभीर

कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर रविवार और सोमवार की दरमियान आधी रात को अपने अधिवक्ता को साथ लेकर ईडी दफ्तर जा पहुंची। हालांकि उस वक्त दफ्तर में ताला बंद था। उन्होंने आवाजें दीं लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया तो करीब 40 मिनट तक इंतजार करने के बाद वह वापस लौट गईं।

मेनका के अधिवक्ता ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात जब मेनका गंभीर बैंकॉक जा रही थीं तब उन्हें दमदम हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था और उन्हें नोटिस दिया गया था जिसमें रविवार को 12:30 AM पर ईडी दफ्तर आने को कहा गया था। उसी के मुताबिक ईडी द्वारा तय समय से 10 मिनट पहले ही हम लोग पहुंच गए। यहां दफ्तर में ताला बंद है। ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने ताला खोला जिसके बाद हम लोग अंदर गए लेकिन मुख्य दफ्तर बंद था। काफी इंतजार के बाद हम 12:40 AM बजे वापस लौटे हैं।

उल्लेखनीय है कि मेनका गंभीर के नाम पर लुकआउट सर्कुलर जारी होने की वजह से शनिवार की रात जब वह बैंकॉक जा रही थीं तो हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था और ढाई घंटे तक बैठा कर रखा गया था। हवाई अड्डे के इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने दिल्ली स्थित ईडी के केंद्रीय मुख्यालय में इस बारे में जानकारी दी थी जिसके बाद उसी दिन रात के समय मेनका गंभीर को ईडी ने नोटिस दिया था। आरोप है कि कोयला तस्करी के जरिए हासिल हुए करोड़ों रुपये का हेरफेर विदेशों में हुआ है जिसमें बैंकॉक स्थित मेनका के खाते का भी इस्तेमाल हुआ है। मेनका गंभीर और अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बहन हैं और उनके माँ-बाप बैंकॉक में ही रहते हैं। दोनों वहीं पली-बढ़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *