बैरकपुर : पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा है। उसके पास से सोने के 81 बिस्किट बरामद किए गए हैं।
घटना उत्तर 24 परगना जिले की सीमा चौकी रानाघाट के बीएसएफ के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप अपने गांव की ओर आ रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोक लिया। तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से कुल वजन 9.792 किलोग्राम सोने के बिस्किट बरामद किये गये। इसकी अनुमानित कीमत 5.03 करोड़ रुपये बताई गई है। अभियुक्त की पहचान नाजिम मंडल (31) के रूप में हुई है और वह इसी जिले के कुलिया गांव का निवासी है। बीएसएफ ने पकड़े गए व्यक्ति और उससे बरामद सोने के बिस्किटों को कस्टम विभाग, बागदा को सौंप दिया है। इससे पहले 7 और 9 सितंबर को भी 68वीं वाहिनी की ही सीमा चौकी मामाभागिना के जवानों ने 2.40 करोड़ रुपये के मूल्य के 40 बिस्किट जब्त किए थे।