कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त 11 हजार छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया। ये सारे छात्र विभिन्न विभागों में काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल पूरी दुनिया में सबसे अच्छा है। बंगाल के छात्र-छात्राओं ने न केवल राज्य बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया है। आगामी 15 सितंबर को खड़गपुर में और 7 हजार ऐसे ही छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके पहले 29 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के कार्यक्रम से ही मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी थी।
मंच पर संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि पूरे देश में औसतन 45 फ़ीसदी रोजगार घटा है जबकि पश्चिम बंगाल में 40 फ़ीसदी रोजगार बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राज्य के विकास को रोकना चाहते हैं इसलिए तमाम तरह के आरोप और साजिश रच रहे हैं। उनका इशारा सीबीआई और ईडी की लगातार हो रही कार्रवाइयों की तरफ था।
उल्लेखनीय है कि जिन छात्रों को मुख्यमंत्री ने सर्टिफिकेट और नियुक्ति पत्र सौंपा है, उन्हें किन विभागों में नौकरी दी जाएगा इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है ।