कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब आईपीएस ज्ञानवंत सिंह को नोटिस भेजा है। गुरुवार को ईडी के सूत्रों ने बताया कि उन्हें आगामी 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। इसके पहले गत 24 सितंबर को सिंह से ईडी की टीम ने पूछताछ की थी। उनका बयान रिकॉर्ड किया गया था। पता चला है कि पहले की पूछताछ और उनके बाद के बयानों में विसंगतियां मिली हैं। इसलिए उन्हें दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
आरोप है कि पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा के आसपास के जिलों में तैनाती के दौरान गैरकानूनी तरीके से कोयले की चोरी, खनन, तस्करी और गौ तस्करी में सिंह ने मदद की थी। तस्करों के संबंध स्थानीय नेताओं से थे और नेताओं के जरिए ज्ञानवंत के पास भी कथित तौर पर रुपये भेजे जाते थे। इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजीरा से भी पूछताछ की है और उन्हें दोबारा हाजिर होने के लिए समन भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : भाजपा का दामन छोड़ सब्यसाची फिर तृणमूल में