कोलकाता : राजधानी कोलकाता में डेंगू की वजह से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की रात उत्तर कोलकाता के बागबाजार की रहने वाली एक महिला की मौत डेंगू की वजह से हुई है। मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत के कारण के तौर पर डेंगू का उल्लेख किया गया है।
मृत महिला का नाम मलीना दास (38) है। मलीना कोलकाता के बाग बाजार में सात नंबर वार्ड की रहने वाली थीं। एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई। कुछ दिनों तक आरजी कर अस्पताल में भर्ती थीं। हालत बिगड़ने पर आईसीयू में रखा गया था लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर घर वालों ने उन्हें बागबाजार के एक नर्सिंग होम में शिफ्ट किया जहां उनकी मौत हुई है।
इसे लेकर महानगर में डेंगू की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है जबकि पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू नियंत्रण के लिए राज्य सरकार ने अतिरिक्त व्यवस्थाएं की है। महानगर के 25 वार्डों में फीवर कैंप की शुरुआत की गई है जबकि चार सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच केंद्र 24 घंटे खुले हुए हैं। इसके अलावा बेलेघाटा आईडी और एमआर बांगुर अस्पताल में 80 बेड का डेंगू वार्ड तैयार किया गया है। बी सी रॉय अस्पताल में बच्चों के लिए 10 सीसीयू बेड तैयार रखे गए हैं।