तमलुक : पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक के प्रशासनिक भवन में मुख्यमंत्री के बैठक से पहले बुधवार की सुबह जिले के पांसकुड़ा के मेछोग्राम से जिजांदा तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्वागत में लगे पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर कालिख पोते जाने एवं उनकी तस्वीर को विकृत किए जाने को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम सड़क पथ से मेछोग्राम होकर मुख्यमंत्री खड़गपुर पहुंची थीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पांसकुड़ा के प्रशासक नंद कुमार मिश्र से मुलाकात की थी। ममता बनर्जी के आगमन को लेकर पूर्व मेदिनीपुर जिले के विभिन्न इलाकों में उनके स्वागत में पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए थे। इन्हीं पोस्टरों और होर्डिंग्स को किसी ने विकृत कर दिया और इन पर कालिख पोत दी।
बुधवार को घटना प्रकाश में आते ही इलाके में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ बताया है। हालांकि भाजपा का कहना है कि यह घटना तृणमूल कांग्रेस की अंतर्कलह का नतीजा है। बहरहाल, स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने मामले की शिकायत पुलिस में की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।