कोलकाता : सीबीआई ने पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने गुरुवार को निजाम पैलेस में उनसे छह घंटे तक पूछताछ की। कल्याणमय गांगुली कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि इससे पहले भी उनसे स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर कई बार पूछताछ की जा चुकी है। उनके घर पर छापेमारी भी हुई थी। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर गठित पूर्व न्यायमूर्ति रंजीत कुमार बाग की समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उनके (कल्याणमय) आदेश पर अवैध नियुक्ति पत्र तैयार किए गए थे। सीबीआई ने इस मामले में कल्याणमय से पूछताछ की थी। 23 जून को कल्याण को पद से हटा दिया गया था। कल्याणमय लगभग 6 वर्षों तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे।