खड़गपुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बेरोजगार युवाओं को चाय-बिस्कुट, घुगनी और तेलेभाजा का व्यापार करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि पूजा आ रही है, चाय-बिस्कुट, घुगनी, तेलेभाजा (भजिया) का कारोबार करो। परिश्रम करके खाना है, बैठे रहने से कुछ नहीं होने वाला है।
गुरुवार को पश्चिम मेदिनिपुर जिले के खड़गपुर में उत्कर्ष बांग्ला परियोजना के तहत तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वालों को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मेरा सुझाव सुनकर अक्सर लोग मुझ पर तंज कसते हैं। मैं कहा करती थी कि आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप एक हजार रुपये लीजिए और उससे एक केतली और कुछ मिट्टी के भांड़ (कुल्हड़) खरीदिए। कुछ बिस्कुट भी ले लो। यह धीरे-धीरे बढ़ेगा। पहले हफ्ते में बिस्कुट लिया, फिर दूसरे हफ्ते में अपनी माँ से बोल कर थोड़ा घुघनी बनवा लीजिये। इसके बाद थोड़ा तेलेभाजा भी ले लीजिये। फिर एक कुर्सी और मेज लेकर बैठ जाइए और व्यापार करिये।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूजा आ रही है, आप देखेंगे कि लोगों की आपके पास इतनी भीड़ उमड़ेगी कि आप मेहनत करते करते थक जाएंगे लेकिन बिक्री नहीं रुकेगी। जीवन में कोई भी कार्य छोटा नहीं होता। आज जितने लोग जमीन से बड़े हुए हैं, यह उनकी कहानी है। यह उनका गौरव है। स्किल ट्रेनिंग लेने वाले लोगों से भी मैं यही कहूंगी कि अपने घर पर दुकान खोल कर काम करें। थोड़ी बहुत तो मेहनत करनी ही होगी लेकिन इसके साथ साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखें।