श्री शिक्षायतन कॉलेज ने मनाया हिन्दी दिवस समारोह

कोलकाता : श्री शिक्षायतन कॉलेज के हिन्दी विभाग द्वारा 13 सितंबर को हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के उद्घाटन सत्र को कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अदिति दे ने संबोधित किया। प्रथम सत्र में ‘हिन्दी की भाषिक संस्कृति तथा मानसिक बुनावट’ विषय पर विभाग की अध्यक्ष सिन्धु मेहता ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर रचनात्मक लेखन, काव्य आवृत्ति तथा आशु अभिनय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कोलकाता तथा आसपास के जिलों के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभागिता की। रचनात्मक लेखन में प्रथम पुरस्कार अंजली साव (सेठ आनन्दराम जयपुरिया कॉलेज, डे), द्वितीय पुरस्कार खुशी साव ( प्रेसिडेन्सी विश्वविद्यालय) व तृतीय पुरस्कार सृष्टि मिश्रा (सेठ आनन्दराम जयपुरिया कॉलेज, मॉर्निंग) को दिया गया।

काव्य आवृत्ति प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निकिता पाण्डेय (सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज), द्वितीय पुरस्कार रिया नोलखा (श्री शिक्षायतन कॉलेज) व तृतीय पुरस्कार आदित्य तिवारी ( शिरीषचन्द्र कॉलेज) को प्रदान किया गया। आशु अभिनय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ दल का पुरस्कार संयुक्त रूप से श्री शिक्षायतन कॉलेज व सेठ आनन्दराम जयपुरिया कॉलेज (मॉर्निंग) को और सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार सेठ आनन्दराम जयपुरिया कॉलेज (मॉर्निंग) की छात्रा सृष्टि मिश्रा को दिया गया। प्रतियोगिताओं की निर्णायक मंडली में प्रसिद्ध रंगकर्मी तथा नीलाम्बर संस्था के सचिव ऋतेश कुमार पाण्डेय, हेरिटेज स्कूल के अध्यापक सौमित्र कुमार जायसवाल, सेठ आनन्दराम जयपुरिया कॉलेज के प्राध्यापक आदित्य कुमार गिरि तथा लिटिल थेस्पियन के रंगकर्मी मनोहर कुमार झा थे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों को अपने बहुमूल्य सुझाव देकर और अधिक समृद्ध किया।

समारोह के विभिन्न सत्रों का संचालन प्राध्यापिका डॉ. प्रीति सिंघी तथा डॉ. रचना पाण्डेय ने किया जबकि औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *