कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता और आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी सीआईडी के समन पर पूछताछ के लिये नहीं पहुंचे। उन्हें नोटिस भेज कर शुक्रवार को भवानी भवानी स्थित सीआईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वे नहीं आये। हालांकि बुधवार को जब उन्हें नोटिस मिला था तो उन्होंने कहा था कि वह जाएंगे लेकिन शुक्रवार को नहीं पहुंचे।
जितेन्द्र तिवारी के करीबी सूत्रों ने बताया है कि आसनसोल नगर निगम के जब वह मेयर थे तब जिस क्षेत्र में कोयला तस्करी का मामला सामने आया है उससे उनका कोई संबंध नहीं रहा है। वह रानीगंज का इलाका है जो पूरी तरह से राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के कंट्रोल में था। सूत्रों ने बताया है कि सीआईडी समन के खिलाफ जितेंद्र तिवारी ने कानूनी रास्ता अख्तियार करने का निर्णय लिया है। फिलहाल वह सोमवार को हाई कोर्ट या जिला अदालत में मामला दायर करने जा रहे हैं इसलिए सीआईडी समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं।