कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और गुरुवार को गिरफ्तार हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जायेगी। सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि शुक्रवार को कल्याणमय गांगुली को हिरासत में लेने के बाद पार्थ और कल्याणमय से पूछताछ होगी। आज पार्थ चटर्जी को भी अलीपुर की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया जा रहा है जहां से सीबीआई उन्हें अपनी हिरासत में लेगा जबकि कल्याणमय गांगुली को भी इसी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
खास बात यह है कि पार्थ चटर्जी ने शिक्षक नियुक्ति के लिए जिस सलाहकार समिति का गठन किया था उसके सदस्य कल्याणमय गांगुली रहे हैं। दो अन्य सदस्यों शांति प्रसाद सिन्हा और अशोक साहा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोप है कि ग्रुप सी और ग्रुप डी में गैरकानूनी तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उन सभी लोगों ने शिक्षा मंत्री के आदेश पर गैरकानूनी तरीके से रिक्त पद सृजित किए। 1002 ऐसे लोगों को नियुक्त किया गया जिन्होंने परीक्षा नहीं दी या पास नहीं हुए। इस मामले में पार्थ चटर्जी तत्कालीन अधिकारियों पर आरोप लगाते रहे हैं जबकि अधिकारियों से पूछताछ में पता चला है कि शिक्षा मंत्री के आदेश पर ही गैरकानूनी पद सृजित किए गए थे। इसी सिलसिले में दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होनी है।