चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 8 छात्राओं ने किया आत्महत्या का प्रयास

चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली जिले की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार की रात यहां पढ़ने वाली 8 छात्राओं ने अपनी ही सहेली और सहपाठी की करतूत से आहत होकर आत्महत्या का प्रयास किया। अभियुक्त छात्रा पिछले एक साल से इन समेत 60 छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर और फोटो खींचकर अपने ब्वॉय फ्रेंड को भेज रही थी। वह इन्हें वायरल करके पैसा कमा रहा था। छात्राओं ने यूनिवर्सिटी से निकलकर पूरी रात सड़क पर हंगामा किया। बवाल मचता देख पुलिस ने अभियुक्त छात्रा को हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि यह छात्रा लंबे समय से अन्य छात्राओं के नहाते समय की वीडियो बना रही थी और शिमला के एक युवक को भेज रही थी। युवक ने यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल दिए। छात्राओं ने जब इंटरनेट मीडिया पर पर अपने वीडियो देखे तो वह दंग रह गईं। इनमें से 8 छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया। छात्राओं को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन स्टूडेंट्स पर घटना को तूल न देने का दबाव बना रहा है। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रबंधन से की, लेकिन उन्होंने कुछ भी कार्रवाई नहीं की।

इससे भड़की छात्राओं और कुछ छात्रों ने शनिवार की देर रात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को घेर लिया और हंगामा शुरू दिया। अभियुक्त युवती को एक कमरे में बंद कर दिया गया। हंगामा बढ़ता देख प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट को बंद करवा दिया। इससे स्थिति और बिगड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। विद्यार्थियों को शांत करने का प्रयास किया। भड़के स्टूडेंट्स ने पुलिस की गाड़ियों को पलट दिया और आग लगाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। यहां रातभर हंगामा चलता रहा। मामला हाई प्रोफाइल विश्वविद्यालय का होने के कारण पुलिस कुछ नही बोल रही है। बहरहाल यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस बल तैनात है और पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया है।
इस घटना में मोहाली के एसपी ने कहा है कि प्राथमिक जाँच में यह सामने आया है कि सिर्फ उसी लड़की ने ये वीडियो बनाए थे और उन्हें अपने दोस्त को फ़ॉर्वर्ड किये। पुलिस ने दोषियों पर सख़्त कार्रवाई का भरोसा देते हुए छात्र-छात्राओं से संयम रखने की अपील की है।

पंजाब के शिक्षा मंत्री ने भी इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कहते हुए छात्र-छात्राओं से धैर्य रखने और कोई भी गलत कदम न उठाने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *