कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए बंगाल बीजेपी ने नबान्न अभियान की सफलता के बाद फिर से बैठक का फैसला लिया है। इसमें बंगाल बीजेपी जी ज़िम्मेवारी सम्भाल रहे केंद्रीय नेताओं की भी उपस्थिति होगी। रविवार और सोमवार को दो दिवसीय संगठनात्मक बैठक में पहली बार सभी नवनियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ बंगाल भाजपा की पूरी टीम पहली बार कोलकाता में मिलने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पर्यवेक्षक सुनील बंसल, बंगाल भाजपा के नवनियुक्त पूर्णकालिक पर्यवेक्षक मंगल पांडेय, सह- पर्यवेक्षक द्वय आशा लकड़ा, अमित मालवीय और अन्य केंद्रीय नेताओं के साथ दो दिनों में पार्टी के सभी स्तरों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद बंगाल बीजेपी की ओर से पहली बार सांगठनिक मुद्दों को लेकर पहली बार इतनी बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में बंगाल से जुड़े केंद्र और राज्य के सभी आला नेता और विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके पहले पार्टी के नेताओं का वैदिक विलेज में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें सुनील बंसल भी शामिल रहे थे।