आसनसोल : जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर चौकी क्षेत्र के सतग्राम इनलाइन में रविवार की सुबह कोयला खदान में काम करने के दौरान एक श्रमिक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। ईसीएल परिसर के सामने शव को रख कर कोयला मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह दुर्घटना ईसीएल अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई है। मृत श्रमिक का नाम सुदर्शन भुइयां (45) बताया गया है।
इस मामले में मजदूर नेता राजेंद्रप्रसाद चटर्जी ने कहा कि खान के अंदर कोयला काटते समय अचानक वहां की जमीन धंस गई। इस दौरान वहां काम कर रहे दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए। दो मजदूरों को बचाने की कोशिश में एक मजदूर कोयले से कुचल गया और उसकी मौत हो गयी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस बीच गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए ईसीएल के काला अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की खबर मिलते ही अन्य कोयला कर्मियों ने कोलियरी मैनेजर के पास प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद जामुड़िया थाने की पुलिस और ईसीएल के सुरक्षा प्रभारी केंद्रीय बल मौके पर पहुंचे। घटना से ईसीएल की निमडांगा कोलियरी में काफी तनाव फैल गया है।