नवद्वीप: नदिया जिले के स्वरूपगंज ग्राम पंचायत के भागीरथी विद्यापीठ पाड़ा के सुकांतपल्ली इलाके में रविवार को तृणमूल कांग्रेस कार्यालय (टीएमसी) के बाहर एक युवक को पीटने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद अपमानित युवक ने की आत्महत्या कर ली। मृत युवक की पहचान अमित देबनाथ (22) के तौर पर हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार इलाके के प्रभावशाली टीएमसी नेता संजीव समाद्दार की पत्नी को युवक के मोबाइल फोन से गलती से एक कॉल चला गया था। आरोप है कि इसके बाद युवक को स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता घर से बुलाकर पार्टी कार्यालय ले गए और उसकी जम कर पिटाई कर डाली। मृतक के परिवार ने दावा किया कि स्थानीय पार्टी कार्यालय के सामने उसे बुरी तरह पीटा गया। उसकी सरेआम पिटाई की गई। हाथ पांव पकड़कर माफी मांगने के बाद भी नहीं बख्शा गया। उसके बाद अमित ने घर लौटकर अपमान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना से स्थानीय लोग भड़क गए और आरोपित के घरों में तोड़फोड़ की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संजीव समाद्दार उर्फ कालू टीएमसी से जुड़े होने के कारण इलाके का दबंग माना जाता है। उसके खिलाफ कई आरोप हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने नवद्वीप थाने को सूचना दी। आरोप है कि सूचना मिलने के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस को भी स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस घटना को छिपाने की कोशिश कर रही है। पुलिस महेशगंज ग्रामीण अस्पताल से रात करीब साढ़े आठ बजे शव को नवद्वीप थाने ले आई। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।