सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में डेंगू के डंक का जहर फैलता ही जा रहा है। सिलीगुड़ी नगर इलाकों में अब तक डेंगू से 3 लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में अभी 18 डेंगू संक्रमित भर्ती हैं।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को तड़के सिलीगुड़ी नगर निगम के 41 नंबर वार्ड में भर्ती डेंगू संक्रमित लिंबू बस्ती निवासी तीन साल के बच्चे अविनाश साहा की मौत हो गई है।इसकी पुष्टि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. चंदन घोष ने की है। डॉ. चंदन घोष ने कहा कि डेंगू से पीड़ित बच्चे को सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। चिकित्सकों ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस समय सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में 18 डेंगू से संक्रमित भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सिलीगुड़ी नगर निगम के 25 नंबर वार्ड और 5 नंबर वार्ड के दो निवासियों की डेंगू से मौत हो चुकी है।