कोलकाता में डेंगू के बढ़ते संक्रमण पर मेयर ने जताई चिंता

कोलकाता : राजधानी कोलकाता में मच्छर जनित डेंगू के तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए मेयर फिरहाद हकीम ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने स्वीकार किया है कि कोलकाता में डेंगू का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को उन्होंने कहा कि डेंगू की वजह से चिंता बढ़ रही है इसलिए जिन जगहों पर पानी जमने की संभावना ज्यादा है अथवा ज्यादा संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं वहां साफ-सफाई और सतर्कता अभियान कोलकाता नगर निगम की ओर से चलाया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न अखबारों और समाचार चैनलों पर विज्ञापन देकर लोगों को सचेत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू के लार्वा दूषित जल में नहीं बल्कि साफ-सुथरे पानी में पनपते हैं इसीलिए बारिश का पानी जहां जमता है उसे साफ सुथरा रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से लोग घरों में कैद थे इसीलिए डेंगू भी नियंत्रण में था अब जबकि सब कुछ सामान्य हो रहा है तो संक्रमण बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *