हुगली : हुगली जिले के अंतर्गत चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी. जावालगी ने रविवार को श्रीरामपुर नगरपालिका के टाउन हॉल में दुर्गा पूजा का रूट मैप जारी किया। इस मौके पर डीसीपी (श्रीरामपुर जोन) डॉ. अरविंद आनंद, श्रीरामपुर थाना प्रभारी दिव्येंदु दास, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा, रिसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी. जावालगी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। हर पूजा मंडप के पास पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। पूजा मंडपों के पास पुलिस सहायता बनाए जाएंगे। भीड़भाड़ वाले पूजा मंडपों के पास बच्चों को पहचान पत्र भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को दुर्गा पूजा के अवसर पर नए कपड़े दिए गए। सैकड़ों खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन उनके असल मालिकों को सौंपे गए। साथ में श्रीरामपुर और आसपास के इलाकों के पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों के बीच दुर्गा पूजा के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदत 60000 की राशि के चेक भी वितरित किए गए।