कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर इलाके में एक युवती की मौत डेंगू की वजह से हो गई है। उसकी पहचान मौमिता भट्टाचार्य (26) के तौर पर हुई है। 24 सितंबर को उसके शरीर में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उसे सोनारपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। मंगलवार को परिजनों ने उसकी मौत के बाद आरोप लगाया है कि अस्पताल में डेंगू संक्रमण चिकित्सा की व्यवस्था पुख्ता नहीं थी और चिकित्सकों तथा अन्य चिकित्सा कर्मियों का व्यवहार बेहद असहयोग भरा था।ब
ताया गया है कि साल भर पहले ही मौमिता की शादी हुई थी। दुर्गा पूजा से पहले उसके निधन से पूरे परिवार में शोक है। हावड़ा में भी एक महिला की डेंगू से मौत होने की खबर है।
उल्लेखनीय है कि फिलहाल पूरे राज्य में 14 हजार से अधिक लोग डेंगू की चपेट में हैं। 17 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिला इसकी चपेट में है। सिलीगुड़ी में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बाकी जिलों में भी डेंगू के बढ़ने की वजह से चिंता बढ़ी हुई है।