बंगाल से गायब दिल्ली के बंग भवन में दिखे मानिक भट्टाचार्य, सुप्रीम कोर्ट ने दी 2 दिन की राहत

कोलकाता : बंगाल में शिक्षक नियुक्ति घोटाले में ओएमआर शीट जलाने सहित कई अनियमितताओं में फँसे विधायक मानिक भट्टाचार्य बंगाल से गायब होकर दिल्ली पहुंचे हैं लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट के बुलावे पर वे कोर्ट में पेश नहीं हुए। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार की रात 8 बजे तक हाजिर होने का निर्देश दिया था। जब वे नहीं आए तो मानिक भट्टाचार्य के खिलाफ जादवपुर थाने में मिसिंग डायरी करवाई गई। इधर बुधवार की सुबह वह दिल्ली के बंग भवन में देखे गए बताया जा रहा है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अपील की थी।

शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस टीएमसी के विधायक और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के खिलाफ सीबीआई ने हाल में लुकआउट नोटिस जारी किया है। हालांकि इसके बावजूद वे खुलेआम घूम रहे हैं। नदिया के पलाशीपाड़ा से विधायक भट्टाचार्य मंगलवार को विधानसभा में स्टैडिंग कमेटी की बैठक में भी शामिल हुए थे और लगभग दो घंटे तक यहां बिताकर बाहर निकले थे। इस दौरान कुछ समय के लिए विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में भी रहे थे। यहां तक कि निकलते समय विधानसभा के गेट पर उन्होंने मीडिया से भी बात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *