कौन करेगा भाजपा के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, संशय बरकरार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के राजनीतिक कनेक्शन का पुराना इतिहास रहा है। सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के करीब सभी मंत्री और विधायकों की अपनी पूजा समितियां है जिसका उद्घाटन अमूमन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों होता रहा है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की भी अपनी एक दुर्गा पूजा समिति है। साल्टलेक के ईजेडसीसी में पार्टी की ओर से हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन होता रहा है। पिछले तीन सालों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अथवा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथों इस दुर्गा पूजा का उद्घाटन होता रहा है।

लेकिन इस बार हालात थोड़े अलग हैं। खबर है कि केंद्रीय स्तर का कोई बड़ा नेता इस बार दुर्गा पूजा उद्घाटन के लिए नहीं आ रहा। सूत्रों ने बताया है कि ईजेडसीसी के दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी सहमति नहीं दी है। दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का भी बंगाल दौरा खत्म हो गया है। जेपी नड्डा या किसी अन्य नेता के आगमन की सूचना नहीं है। ऐसे में पंचमी के दिन भी पूजा उद्घाटन को लेकर संशय के बादल छाए हुए हैं।

आयोजकों में से एक ने बताया कि षष्ठी यानी शनिवार को इसका उद्घाटन होना है। बहुत हद तक संभव है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार अथवा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी इसका उद्घाटन करें। खास बात यह है कि इस दुर्गा पूजा पंडाल का थीम भी इस बार बेहद खास है। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार से लेकर कोयला तस्करी, मवेशी तस्करी और सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के अन्य भ्रष्टाचारों पर यहां थीम बनाई गई है। इसलिए यहां पंडाल घूमने के लिए पहले से ही लोग आने लगे हैं लेकिन उद्घाटन को लेकर संशय बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *