नयी दिल्ली : भगत सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मे ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका सिंह तथा भारतीय मुक्केबाज ओलंपिक पदक विजेता विजेन्द्र सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगत सिंह फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू कादियान ने की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा की शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की विचारधारा को आज समूचे भारत के युवाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है, भगत सिंह की शहादत की बदौलत आज हम खुली हवा में साँस ले पा रहे हैं। उनकी शहीदी भारत के इतिहास मे एक स्वर्ण अध्याय के समान है।
उन्होंने कहा कि भगत सिंह की विचारधारा युवाओं के लिए एक विरासत के समान है, इसको सहज कर रखना युवाओं की जिम्मेदारी है। भगत सिंह सिंह के विचारों का अनुसरण करके ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है।
उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर अध्यक्ष रेनू कादियान को बधाई दी।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका सिंह ने कहा की भगत सिंह के सोच को आज के युवा को समझनी और स्वीकार करनी चाहिए, उनका धर्मनिरपेक्ष सोच ही आज के भारत का नव निर्माण कर सकता है। भगत सिंह की जीवनी को युवाओं को अपने जीवन में उतारना आवश्यक है।
वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह ने कहा कि भगत सिंह की विचारधारा को आज के युवा को अपनाने की आवश्यकता है तथा उनके पदचिन्ह पर चलते हुए समाज के विकास के लिए कार्य करना जरूरी है। उन्होंने युवाओं को खेलों में भी भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को भगत सिंह फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू कादियान ने स्मृति चिन्ह तथा शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित वक्ता के रूप मे सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता ढुल ने अपने विचार रखे तथा भगत सिंह के विचारों को प्रचारित प्रसारित करने पर बल देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में युवा किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि भगत सिंह के विचारों की क्रान्ति के बिना समाज में बदलाव आना असम्भव है, उनके विचार से ही किसान-मजदूर वर्ग का भला हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर युवा समाजसेवी सुमित सरपंच मकड़ौली ने भी भगत सिंह के विचारों के अनुरूप युवाओं को देशहित में कार्य करने तथा भाईचारा बढ़ाने पर बल देने को कहा।
कार्यक्रम में जनहित फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता राणा ने भी महिला सशक्तिकरण तथा युवा जागरुकता पर अपने विचार रखे। विशेष वक्ता सोनिया सत्यानीता ने युवा वर्ग को भगत सिंह की विचारधारा का अनुसरण करने तथा स्व रोज़गार के विकल्प को उपलब्ध करने के लिए सशक्त होने पर बल देने को कहा।
कार्यक्रम में पहुंचे सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए रेनू कादियान ने कहा कि वह अगले वर्ष के शुरूआत में ही बढ़े स्तर पर युवाओं को भगत सिंह फाउंडेशन से जोड़ने का काम करेंगे तथा अन्य सामाजिक कार्यों के आयोजनों को ज्यादा से ज़्यादा संख्या मे करवाने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम मे दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता राजेश खोखर, कामनवेल्थ गेम्स विजेता पहलवान कृष्ण सरोहा, हरियाणा पुलिस की कुश्ती विजेता संतोष कुमारी, समाजसेविका सोनाली पाठक, कवि राजेश भारती, प्रदीप ढांडा तथा भगत सिंह फाउंडेशन से हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष पवन नेहरा, महिला प्रदेशाध्यक्ष नीरू देवी, पानीपत के महासचिव मेहरबान कसाना, जिलाध्यक्ष चरखी दादरी राहुल सांगवान आदि युवा मौजूद रहे।