कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने लंबे समय से नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से पूजा के दौरान घर जाकर अपनों के बीच समय गुजारने का आग्रह किया है। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने रविवार की सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें विरोध करने का सौ प्रतिशत अधिकार है और उन मांगों को पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है। मेरा कहना है कि पूजा आ गई है और आंदोलन जारी रहेगा। बंगाल में साल भर आंदोलन होते रहते हैं। हर कोई इस सरकार का विरोध कर रहा है। पूजा के दौरान घर जाकर परिवार को समय दें क्योंकि हम जानते हैं कि जिस राज्य में हम रहते हैं उसमें न्याय मिलना मुश्किल है। बाद में फिर से जोरदार आंदोलन होगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने भी आंदोलनकारियों से पूजा के दौरान धरना छोड़ कर घर जाने की अपील की थी। उन्होंने आंदोलनकारियों से सरकार पर भरोसा कर आंदोलन वापस लेने का अनुरोध करते हुए पूजा के दौरान घर जाकर परिवार के साथ समय बिताने का अनुरोध किया था।