कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मवेशी और कोयला तस्करी के साथ-साथ चिटफंड और अन्य मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आठ वरिष्ठ अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया गया है। केंद्रीय एजेंसी की ओर से एक दिन पहले जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल आठ अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया गया है जिनमें अतिरिक्त निदेशक सानिया नारंग, योगेश शर्मा संयुक्त निदेशक सुदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। ये सारे अधिकारी कोयला और मवेशी तस्करी के साथ-साथ राज्य में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे हैं। इनका कार्यकाल तीन सालों के लिए बढ़ाया गया है जिससे माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के समय भी केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी और धरपकड़ की कार्रवाई जारी रहेगी।
राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी में इन्हीं अधिकारियों की भूमिका थी। उसके बाद बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ वित्तीय जांच में भी ये सारे अधिकारी सक्रिय हैं। इनका कार्यकाल पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त जांच और कार्रवाई के लिए प्रशंसनीय रहा है। माना जा रहा है कि इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इनकी कार्य अवधि बढ़ाई है।