कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा बीतने के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसियां विभिन्न मामलों की जांच को लेकर सक्रिय हो गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तीन अधिकारियों की टीम जेल में बंद अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन से पूछताछ करने के लिए बंगाल पहुंच गई है।
राज्य के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ चल रही जांच में केंद्रीय एजेंसियां शिकंजा कसने लगी हैं। ईडी के सूत्रों ने बताया है कि ईडी के तीन अधिकारी कोलकाता पहुंचे और आज ही तीनों अधिकारी आसनसोल के लिए रवाना हो गए हैं। ईडी यहां जेल में बंद अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन से पूछताछ करेगा।
उल्लेखनीय है कि अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन के पास से जांच एजेंसियां एक सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति और कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज जब्त कर चुकी हैं। जांच इस बात की हो रही है कि राज्य पुलिस का एक सामान्य कांस्टेबल होने के बावजूद उसके पास इतनी संपत्ति कहां से आई? आरोप है कि सहगल मंडल के बॉडीगार्ड के तौर पर मवेशी तस्करी मामले में मुख्य सूत्रधार की भूमिका निभाता था और रुपये की वसूली की मुख्य जिम्मेदारी भी उसी की थी। ईडी के अधिकारी तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल की भूमिका के बारे में भी उससे पूछताछ कर सकते हैं।