प्रधानमंत्री आज से गुजरात के 3 दिवसीय दौरे पर

Narendra Modi File Pic

– 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

-मोढेरा बनेगा देश का पहला सोलर विलेज, सूर्य मंदिर के करेंगे दर्शन, कल जामनगर में

– गृह प्रदेश के प्रवास के आखिरी दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन के लिए होंगे रवाना

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा आज (रविवार) से शुरू हो रहा है। वे 9, 10, 11 अक्टूबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। आखिरी दिन वो मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री उज्जैन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। गुजरात दौरे के दौरान मोदी 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज शाम करीब साढ़े पांच बजे मेहसाणा के मोढेरा में परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे शाम करीब 6:45 पर मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और शाम 7:30 पर सूर्य मंदिर के दर्शन करेंगे।

प्रधानमंत्री दौरे के दूसरे दिन 10 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे भरूच के आमोद में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अपराह्न करीब 3:15 पर प्रधानमंत्री अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे प्रधानमंत्री जामनगर में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

गुजरात दौरे के तीसरे और आखिरी दिन 11 अक्टूबर को अपराह्न 2:15 पर प्रधानमंत्री अहमदाबाद के सिविल अस्पताल असरवा में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गुजरात दौरे का उनका यह आखिरी कार्यक्रम होगा। इसके बाद वे मध्य प्रदेश रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे की खास बात यह है कि वे मोढेरा को देश का पहला सोलर विलेज घोषित करेंगे। मेहसाणा में आज एक सार्वजनिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वे मोढेरा में 3900 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान मोढेरा गांव को भारत का पहला चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला ग्राम घोषित करेंगे। पूरे गांव की बिजली का सौर ऊर्जा से संचालन अपनी तरह की पहली योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *