कोलकाता : पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुठभेड़ में एक बांग्लादेशी तस्कर को मार गिराया है। घटना नदिया जिले के कृष्णागंज अंतर्गत विष्णुपुर सीमा चौकी की है। मारे गए बांग्लादेशी तस्कर की पहचान मुमताज हुसैन (32) के तौर पर हुई है।
बीएसएफ ने रविवार को बताया है कि शनिवार की देर रात गेट नंबर 54 से तस्करों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर मवेशियों की तस्करी की कोशिश की। बीएसएफ जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे हमला करने लगे। आत्मरक्षा में बीएसएफ जवानों को फायरिंग करनी पड़ी जिसमें गोली लगने से मुमताज हुसैन उर्फ जहांगीर नजरुल इस्लाम मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद बाकी तस्कर वहां से फरार हो गए। बीएसएफ ने तुरंत उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पता चला है कि वह बांग्लादेश के दामोरहुड्डा उप जिला के छोटा बलदिया गांव का रहने वाला था। वारदात के बारे में बांग्लादेश सीमा पर तैनात बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) को जानकारी दी गई है। शव को कृष्णागंज थाने को सौंप दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम भी हुआ है।