कोलकाता : पैगंबर मोहम्मद नबी की जयंती पर कोलकाता के इकबालपुर थाना अंतर्गत मोमिनपुर में रविवार को तड़के से शुरू हुई हिंसा देर रात तक जारी रही। हालांकि सोमवार की सुबह यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की वजह से हालात काबू में तो हैं लेकिन अभी भी तनाव बरकरार है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया है कि वह खुद रात 12:00 बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंचे थे। उनके साथ पुलिस आयुक्त विनीत गोयल भी मौजूद थे। दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया है और हालात को काबू में कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी संभावित टकराव को टाला जा सके।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा तय सीमा से बाहर जाकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने नबी जयंती को केंद्र कर इस्लामिक झंडे हिंदुओं के घरों और दुकानों पर जबरदस्ती लगा दिए थे। दावा है कि हिंदू समुदाय के लोगों ने उन झंडों को खोल कर रख दिया था जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने शनिवार और रविवार की रात 3:00 बजे हिंदू घरों, दुकानों, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। आरोप है कि बार-बार पुलिस को फोन किए जाने और सूचना देने के बावजूद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई नहीं की जिसके बाद रात को एक बार फिर हमले शुरू हो गए थे।