– जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप
कोलकाता : शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने सोमवार की रात एक बजे तृणमूल विधायक व पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष व विधायक मानिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उन्हें साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सूत्रों का दावा है कि मैराथन पूछताछ के दौरान उन्होंने सहयोग नहीं किया जिसके बार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में मानिक भट्टाचार्य द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपे गए दस्तावेजों में कई खामियां हैं इसलिए ईडी उनसे पूछताछ कर रहा था। वे नदिया जिले की पलाशीपाड़ा विधानसभा सीट से तृणमूल के विधायक हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने मानिक को गिरफ़्तारी से संरक्षण दिया था लेकिन वह संरक्षण मानिक द्वारा सीबीआई के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर दिया गया संरक्षण था। उन्हें सीबीआई द्वारा गिरफ़्तारी से संरक्षण मिला था लेकिन उन्हें ईडी ने गिरफ़्तार किया है। गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पहले से ही जेल में बंद हैं। जाँच में इस बात के सबूत मिले हैं कि पार्थ और मानिक दोनों इस मामले में पूरी तरह लिप्त हैं।