कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल विधायक मानिक भट्टाचार्य की ईडी ने मंगलवार की दोपहर कोर्ट में पेशी से पहले चिकित्सकीय जांच कराई है। 10:30 बजे के करीब ईडी के अधिकारी भट्टाचार्य को गाड़ी में लेकर ईएसआई जोका अस्पताल पहुंचे। यहां पहले से ही अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने मानिक भट्टाचार्य की चिकित्सकीय जांच की है।
सूत्रों ने बताया है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इसके बाद उन्हें बैंकशाल कोर्ट के विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश करने के लिए ईडी की टीम ले गई है। सूत्रों ने बताया है कि उन्हें हिरासत में लेने की मांग की जाएगी ताकि उनसे नियुक्ति भ्रष्टाचार के संबंध में गहन पूछताछ हो सके।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मानिक भट्टाचार्य सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में गए थे जहां उनसे रात 1:00 बजे तक पूछताछ हुई थी। जांच में सहयोग नहीं करने की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके बेटे को फोन कर उनकी गिरफ्तारी की जानकारी ईडी ने दी थी।