बहरमपुर : पेट दर्द को लेकर बहरमपुर के एक गैर सरकारी नर्सिंग होम में भर्ती एक रोगी के डिस्चार्ज को लेकर हुए विवाद में जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घटना गुरुवार की सुबह की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ महीनों से बहरमपुर थाना अंतर्गत गोटाडांगा इलाके के निवासी बुलबाहा शेख पेट दर्द को लेकर डॉ. नेफऑर रहमान की देखरेख में इलाज करवा रहे थे।
बुलबाहा के परिवारवालों के अनुसार कुछ दिनों तक इलाज करवाने के बाद अस्पताल से घर लौट आए थे। फिर से पेट दर्द होने पर उन्होंने डॉ. नेफऑर से संपर्क किया तो उन्होंने नर्सिंग होम में भर्ती होने को कहा। बुलबाहा के परिवारवालों का आरोप है कि नर्सिंग होम में भर्ती होने पर उचित चिकित्सा किए बिना ही बिल बढ़ाया जा रहा था। आरोप है कि परिवारवालों को दो लाख 30 हजार रुपये का बिल भरने को कहा गया। कहा गया कि यह बिल न भरने पर रोगी को छोड़ा नहीं जाएगा।
इसके बाद ही रोगी बुलबाहा के परिवारवालों के परिजनों ने हरिहरपाड़ा के तृणमूल कांग्रेस विधायक नियामत शेख एवं मुर्शिदाबाद के जिला परिषद के अध्यक्ष शमशुज्जा विश्वास से संपर्क किया। इसके बाद इन दोनों नेताओ के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों को लेकर बुलबाहा के परिवारवालों ने नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत करने लोक जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप सान्याल के कार्यालय पहुंचे। आरोप है कि तृणमूल विधायक एवं परिषद के अध्यक्ष के सामने ही आक्रोशित भीड़ ने संदीप सान्याल की पिटाई शुरू कर दी। यह देख वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने भीड़ से डाक्टर को छुड़ाया। घटना की सूचना बहरमपुर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को बचाया। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को आरोप के आधार पर हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।