कोलकाता : महानगर के इकबालपुर थाना अंतर्गत मोमिनपुर इलाके में हुई सामुदायिक हिंसा के सिलसिले में एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम मानव गुहा है। कई बांग्ला समाचार संस्थानों के लिए काम कर चुके मानव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसआईटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने हिंसा से संबंधित भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया पर साझा की थी।
दावा है कि मोमिनपुर हिंसा को लेकर उन्होंने 1946 की द ग्रेट कलकत्ता किलिंग से जोड़ा था और कहा था कि यह ट्रेलर है और भी बड़े पैमाने पर हिंदुओं को मारा-काटा जाएगा। उक्त अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनसे इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया से हटाने का अनुरोध किया था लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुए जिसके बाद नफरत फैलाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इधर कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है जिसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा और डीसी (डीडी) बारिश बिलाल शामिल हैं। एसटीएफ ने इस मामले में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है और 20 लोगों को निगरानी में रखा है।